रांची. राजधानी में भीषण गर्मी का असर शाम ढलने तक दिख रहा है. दोपहर में चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है, वहीं शाम सात बजे तक गर्म हवा बह रही है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो जा रही है. तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. वहीं, दोपहर एक बजे तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक चला जा रहा है. ऐसे में बाहर काम करने के बाद जब लोग घर लौट कर आ रहे हैं, तो उनको बेचैनी और सुस्ती महसूस हो रही है. लापरवाही बरतने वाले लोग बीमार भी पड़ रहे है. अस्पतालों में आनेवाले प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ी है.
काम होने पर बाहर निकल रहे लोग
इधर, भीषण गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. दोपहर में आवश्यक काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. जिनका निकलना जरूरी होता है, वह सड़क के किनारे छांव की तलाश करने को विवश हो जाते हैं. वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी हिट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन की ओर से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पारा बढ़ने से लू लगने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतें.
बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ख्याल
गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को रहता है. वह जल्दी बीमार हो जाते है. वहीं, गर्भवती महिलाओं को लू लगने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी असर पड़ता है. ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से बच्चे की जान पर भी खतरा हो जाता है.
सावधानी बरतना जरूरी
रिम्स के फिजिशियन डॉ संजय सिंह ने बताया कि लंबे समय तक गर्मी में रहने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है. लू लगने की संभावना बढ़ जाती है. डिहाइड्रेशन हो जाता है, क्योंकि शरीर में जानेवाले पानी से अधिक पानी शरीर से बाहर निकल जाता है. इसके बाद उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो जाती है. शरीर बहुत गर्म हो जाता है और चक्कर के बाद व्यक्ति बेहोश हो सकता है. ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है.