बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिलने तक नहीं चलेगा सदन

भाजपा विधायक सदन के बाहर धरना पर बैठे. नेताओं ने कहा कि जब तक बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक सदन नहीं चलेगा

By Pritish Sahay | March 3, 2020 6:31 AM

रांची :बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान करने के लेकर भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर प्रदर्शन किया. सुबह में भाजपा विधायक सदन के बाहर धरना पर बैठे. नेताओं ने कहा कि जब तक बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक सदन नहीं चलेगा. विधायक पोस्टर लेकर धरने पर बैठे थे. इसमें लिखा था नेता प्रतिपक्ष पर क्यों करते देरी, नहीं चलेगी हेराफेरी. स्पीकर संविधान की रक्षा करें.

नेता प्रतिपक्ष को शीघ्र मान्यता प्रदान करें. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब तक नेता प्रतिपक्ष को मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक सदन नहीं चलने देंगे. जब तक लोकतंत्र की हत्या होती रहेगी, तब तक आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को लोकतंत्र के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है. पिछले पांच साल तक उन्होंने में विपक्ष में रहते हुए सदन को चलने नहीं दिया. जनता ने भाजपा को प्रतिपक्ष में रहने का जनादेश दिया है. हम लोकतंत्र की रक्षा को लेकर चुन कर आयें हैं. आखिर सरकार क्यों बाबूलाल मरांडी से डरी हुई है.

राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार कर रही सरकार : बिरंची नारायण : विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि भाजपा बाबूलाल मरांडी जैसे बेदाग चरित्र वाले व्यक्ति को लाकर पहरेदारी कराने का काम कर रही है. हम चाहते हैं कि बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहरेदारी करें. ऐसे में सत्ता पक्ष के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मेरा मानना है कि सरकार राज्य सभा चुनाव को लेकर पृष्ठभूमि तैयार कर रही है.

ढुल्लू महतो को भी इसलिए परेशान किया जा रहा है, ताकि बेवजह वे भागे रहें. इससे एक वोट घटेगा. बाबूलाल मरांडी के मामले को टालते-टालते उनकी सदस्यता रद्द करने की तैयारी की जा रही है. इसमें क्यों विलंब किया जा रहा है. अगर सदस्यता रद्द करनी है, तो आज ही रद्द कर दिया जाये. इनके साथ झाविमो के दो अन्य विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की की भी सदस्यता रद्द की जाये. झामुमो व कांग्रेस के इशारे पर साजिश रची जा रही है. प्रदर्शन करनेवालों में रणधीर सिंह, नीरा यादव, अमर बाउरी, राज सिन्हा समेत कई भाजपा विधायक शामिल थे.

जब बाबूलाल कुतुबमीनार से कूदेंगे, मैं भी इस्तीफा दे दूंगा : इरफान

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कहा करते थे कि भाजपा में जाने से बेहतर कुतुबमीनार के कूदना होगा. अब वे भाजपा की गोद में बैठ गये हैं. जब बाबूलाल मरांडी कुतुबमीनार से कूदेंगे, तब मैं इस्तीफा दे दूंगा. बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान करने का मामला नीतिगत है. इस पर स्पीकर को निर्णय लेना है. यह पूछे जाने पर कि प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आपने कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा आलाकमान के पास भेज दिया है. इस पर आलाकमान को निर्णय लेना है.

Next Article

Exit mobile version