प्रभात खबर की खबर का असर : पिता का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी बोली- शुक्रिया मुख्यमंत्री जी, आपने मेरी पुकार सुन ली
पांच दिन पहले 29 अगस्त को डकरा निवासी कोरोना संक्रमित सीसीएलकर्मी की मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही उनका शव रिम्स में रखा हुआ था. शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था
रांची : पांच दिन पहले 29 अगस्त को डकरा निवासी कोरोना संक्रमित सीसीएलकर्मी की मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही उनका शव रिम्स में रखा हुआ था. शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था. पिता की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार नहीं होने से परेशान बेटी की पीड़ा ‘प्रभात खबर’ में छपी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल इस पर संज्ञान लिया.
उन्होंने ‘प्रभात खबर’ की खबर को ट्वीट करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही एसडीओ को सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद बुधवार को मृत सीसीएलकर्मी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. इधर, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी सीसीएलकर्मी की बेटी से सहयोग के लिए संपर्क किया है. बेटी ने स्थानीय प्रशासन से उसके पूरे परिवार की कोरोना जांच कराने की अपील की, ताकि वे लोग अपने पैतृक गांव गढ़वा जाकर अन्य अनुष्ठान संपन्न कर सकें.
Post by : Pritish Sahay