पंडरा ओटीसी ग्राउंड के समीप दिन के 12:30 बजे दिया घटना को अंजाम
भाग रहे अपराधियों ने पकड़ने की कोशिश करनेवाले होटल के मैनेजर सुमित कुमार को मारी दो गोलियां
घायल सुमित के पेट और बांह में लगी है गोली, मेडिका में कराया जा रहा है इलाज
सीसीटीवी फुटेज में कैद एक अपराधी रातू लूटकांड में भी था शामिलइसी गैंग ने 25 दिसंबर को रिलायंसकर्मी से 11 लाख रुपये लूटे थे
::::::::: ::::::::: :::::::::: ::::::::
एक अपराधी की सीसीटीवी फुटेज जारी, सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम देगी पुलिस
::::::::: ::::::::: :::::::::: :::::::: वरीय संवाददाता, रांचीपंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12: 30 बजे आशीर्वाद आटा, आइटीसी कंपनी के फ्रेंचाइजी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आये तीन नकाबपोश अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम दे भाग रहे अपराधियों को जब वहां खड़े लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसमें से एक गोली सुमित के पेट में और दूसरी गोली बांह में लगी. उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रांची पुलिस ने अपराधियों की सूचना देनेवालों को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक ब्लू रंग की शर्ट पहने अपराधी की तस्वीर कैद हो गयी है. पुलिस के अनुसार, वह अपराधी 25 दिसंबर को रातू में हुए रिलायंसकर्मी से 11 लाख रुपये की लूटकांड में भी शामिल था. पुलिस का मानना है कि एक ही गैंग ने दोनों घटना को अंजाम दिया है.
आशीर्वाद आटा के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता दिन के 12:10 बजे एक कार से ओटीसी ग्राउंड के पहले स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे. 13 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर वह गाड़ी से जैसे ही बाहर निकल बैंक की ओर जाने लगे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे. उनमें से दो लपक कर कार की ओर बढ़ा और सुमित गुप्ता से नोटों से भरा बैग छीन लिया. वहीं तीसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक पर बैठ गये. घटनास्थल के पास ही चाय पी रहे होटल लोट्स के मैनेजर सुमित कुमार ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उन्हें पेट और बांह में गोली मार दी. घायल सुमित ने एक दुकान में छिप कर जान बचायी. सुमित को गोली मारने के बाद तीनों अपराधी पिस्कामोड़ होते हुए लाहकोठी की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. सूचना मिलते ही आशीर्वाद आटा आइटीसी कंपनी के फ्रेंचाइजी के मालिक नीरज कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पंडरा ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
::::::::::::: :::::::::::::: ::::::::::: ::::::::::::: फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयासघटना के बाद रांची पुलिस ने आसपास की दुकानों तथा स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया है. उस फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान के प्रयास में जुट गयी है. घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला जा रहा है, ताकि संदिग्ध लोगों के संबंध में जानकारी मिल सके. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी पिस्कामोड़ होते हुए लाह कोठी की ओर भागते दिखे हैं.
::::::::::::: :::::::::::::: ::::::::::: ::::::::::::::::
सीसीटीवी फुटेज व अपने गुप्तचरों से कुछ प्रारंभिक सूत्र मिले हैं, लेकिन वे पुख्ता नहीं है. जांच के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. वहीं बैंक की गश्ती में लगे गश्ती दल के पदाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
चंदन सिन्हा, एसएसपी, रांचीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है