मामले को रफा-दफा करने वाली जांच रिपोर्ट तैयार

एनके एरिया की रोहिणी परियोजना के वर्कशॉप से स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्ट्स ट्रक में लोड करने के मामले में बनी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:50 PM
an image

एनके एरिया की रोहिणी परियोजना के वर्कशॉप से स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्ट्स चोरी का मामला

प्रतिनिधि, डकरा

एनके एरिया की रोहिणी परियोजना के वर्कशॉप से स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्ट्स ट्रक में लोड करने के मामले में बनी जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी. रिपोर्ट को इस तरीके से तैयार किया गया है जैसे इस मामले में किसी की गलती ही नहीं हो. सीसीएल के जो अधिकारी कल तक इस घटना का जिम्मेदार सीआइएसफ को बता रहे थे वही लोग अब मामले को पकड़ने का श्रेय सीआइएसफ जवानों को दे रहे हैं. मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने जांच रिपोर्ट प्रबंधन से मांगी है ताकि उसी के आधार पर कार्रवाई की जा सके. पुलिस ट्रक को जब्त कर सौंपने की बात कही है, लेकिन इस मामले में प्रबंधन अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. ट्रक मालिक अलग से परेशान हैं क्योंकि उन्होंने स्क्रैप उठाने वाली कंपनी को ट्रक भाड़े पर दिया था. पिछले चार दिनों से ट्रक वर्कशॉप में खड़ा है. एक सीसीएल कर्मी जो एक बड़े अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर इस काम को लीड कर रहे थे वह अचानक गायब हो गया है. जिस अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर वह काम कर रहा था उस अधिकारी को आज महाप्रबंधक में तलब कर पूछताछ की है. इस घटना से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और शांत करने का प्रयास भी हाइलेवल चल रहा है.

अबतक लाखों के कीमती पार्ट्स गायब :

वर्कशॉप में काम करने वाले कुछ कामगारों ने प्रभात खबर को बताया कि जो मशीन काटकर कंपनी ले गयी है उसमें अधिकांश मशीनों का ट्रांसमिशन और रेडिएटर गायब है. इस मामले की जांच हुई तो बड़ी चोरी का मामला सामने आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version