सेल ने झालसा को दिया 2000 मास्क

रांची : सेल अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (सेल) की अोर से बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के लिए झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी (झालसा) को 2000 मास्क दिया गया. माैके पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस आनंद सेन भी उपस्थित थे. सेल के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 6:14 AM

रांची : सेल अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (सेल) की अोर से बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के लिए झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी (झालसा) को 2000 मास्क दिया गया. माैके पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस आनंद सेन भी उपस्थित थे. सेल के प्रतिनिधि कामेश्वर प्रसाद ने झालसा के सदस्य सचिव एके राय को उक्त मास्क साैंपा. झालसा द्वारा उक्त मास्क जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version