द केरल स्टोरी को हेमंत सरकार करे टैक्स फ्री, विधायक इरफान अंसारी को श्री महावीर मंडल ने दी ये चुनौती
श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति द्वारा 9 मई को बजरंग दल झारखंड प्रदेश के आह्वान पर डोरंडा के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ शाम 7 बजे से संपन्न होगा.
रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की द केरल स्टोरी को लेकर सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ करने की धमकी देने की कड़ी शब्दों में निंदा की है. श्री पोद्दार के अनुसार विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि झारखंड में हमारी सरकार है. यहां द केरल स्टोरी फिल्म को चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी में हिम्मत है तो वे फिल्म बैन करके दिखाएं. हिम्मत है तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ करके दिखाएं. सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए बयान ना दें. तुष्टीकरण की राजनीति ना करें. द केरल स्टोरी सच्ची फिल्म है. हकीकत को देश के लोगों के सामने दिखाने का प्रयास किया गया है. इधर, डोरंडा के सभी मंदिरों में 9 मई को हनुमान चालीसा का पाठ शाम 7 से होगा.
श्री पोद्दार ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म से इतनी घबराहट क्यों? कश्मीर फाइल्स पर तो आरोप लगा रहे थे कि भाजप प्रोपेगेंडा फैला रही है. हम सब एक हैं. द केरल स्टोरी पर मिर्ची क्यों? जामताड़ा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपना वोट बैंक समझकर आका को खुश करने के लिए बयान दिया गया है. जामताड़ा में इरफान अंसारी के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है, जो झारखंड की अस्मिता के लिए ठीक नहीं है. राज्य सरकार को अविलंब इस फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए और इरफान अंसारी के बयान पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.
श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति द्वारा 9 मई को बजरंग दल झारखंड प्रदेश के आह्वान पर डोरंडा के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ संध्या 7:00 से संपन्न होगा.
Also Read: इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में उद्योग नीति और औद्योगिक निवेश पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?