मॉब लिंचिंग के खिलाफ मौत की सजा वक्त की मांग : भाकपा
रांची : महाराष्ट्र के पालघर के गडचिंचोली गांव में पिछले दिनों घटित दो निर्दोष साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा अफवाह फैला कर की गई हत्या एक सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. उक्त विचार व्यक्त भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहीं. उन्होंने कहा […]
रांची : महाराष्ट्र के पालघर के गडचिंचोली गांव में पिछले दिनों घटित दो निर्दोष साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा अफवाह फैला कर की गई हत्या एक सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. उक्त विचार व्यक्त भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि अफवाहों, संकीर्ण, धार्मिक सोच एवं स्वार्थों ने हाल के पांच वर्षों में भारतीय संविधान और दुनिया में भारत की छवि को गहरी चोट पहुंचायी है. कई घटनाओं में एक निश्चित उद्देश्य के तहत अफवाहों के माध्यम से बेगुनाह लोगों को भीड़ के द्वारा घेर कर मारने की घटनाएं बढ़ी हैं. यह घटनाएं एक सभ्य समाज के लिए चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया है. उन्होंने इसके लिए सीआरपीसी-आईपीसी में संशोधन कर इन अपराधों के लिए मौत की सजा का प्रावधान को तलाशने पर जोर दिया.