मजदूर को आया 1.08 करोड़ का जुर्माना भरने का नोटिस
डुमरडीहा निवासी दैनिक मजदूर को आयकर विभाग की ओर से एक करोड़ आठ लाख रुपया जुर्माना जमा करने का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद से मजदूर के होश उड़ गये.
जयनगर. डुमरडीहा निवासी दैनिक मजदूर को आयकर विभाग की ओर से एक करोड़ आठ लाख रुपया जुर्माना जमा करने का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद से मजदूर के होश उड़ गये. उसने पुलिस से इसकी शिकायत की है. आशंका है कि मजदूर के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी सहित अन्य भुगतान में गड़बड़ी की गयी है, जिसके बाद आयकर विभाग ने उक्त नोटिस भेजा है.
पीड़ित ने जयनगर थाना को दिया ऑनलाइन आवेदन
जयनगर थाना को दिये ऑनलाइन आवेदन में डूमरडीहा कांको जयनगर निवासी राजेंद्र कुमार यादव (पिता-लाटे यादव) ने कहा है कि उसे पोस्टमास्टर ने एक पत्र दिया जो की प्रधान आयुक्त आयकर कार्यालय से भेजा गया था़ इसमें ट्रेड नाम वाणी एग्जिम टाटा रोड रॉक्सी सिनेमा के नजदीक ऑपेरा हाउस गिरगांव मुंबई जीएसटी फर्म के लिए एक करोड़ आठ लाख दो हजार 442 रुपये वर्ष 2019 से 2020 का पेनल्टी भुगतान करने का नोटिस था. राजेंद्र के अनुसार, उक्त कंपनी कब और किसने बनायी इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है