तीनों मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
तिरु फॉल में डूब गये थे पिकनिक मनाने गये तीन युवक
चान्हो. बुढ़मू के तिरु फॉल में 17 जनवरी को डूबने से मृत तीनों युवकों आशीष कुमार, अंकुर कुमार व दीपक कुमार का शनिवार को एक साथ करकट गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. दो सगे भाइयों सहित तीनों युवकों की चिता एक साथ जली. बेहद कारुणिक माहौल में उनके छोटे भाइयों हर्ष कुमार और प्रभात ने मुखाग्नि दी. इससे पहले करकट निवासी अशोक गिरी के घर से जब एक साथ तीनों युवकों की अर्थी उठी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. बताया गया कि तीनों आपस में रिश्ते में भाई थे. करकट निवासी अशोक गिरी का पुत्र दीपक कुमार रांची काॅलेज में बीबीए कर रहा था. वहीं हेहल निवासी स्व पद्मलोचन दास का पुत्र आशीष कुमार इंजीनियरिंग करने के बाद उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम में नौकरी करता था. वहीं अंकुर कुमार को भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद नौकरी मिल गयी थी. एक साथ ही तीन युवकों की मौत से परिजनों के साथ ही करकट गांव के लोग भी सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है