झारखंड में भी Lockdown-2 तय, मंत्रिमंडल सहमत, पीएम की घोषणा के बाद राज्य सरकार करेगी घोषणा

रांची : झारखंड में लॉकडाउन-टू तय है़ सरकार के मंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत हैं. इसे लेकर सोमवार को कैबिनेट की बैठक में सहमति बन गयी है. अब मंगलवार को दिन के 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का राज्य सरकार इंतजार कर रही है. पीएम की घोषणा के बाद राज्य में लॉकडाउन का […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 5:45 AM

रांची : झारखंड में लॉकडाउन-टू तय है़ सरकार के मंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत हैं. इसे लेकर सोमवार को कैबिनेट की बैठक में सहमति बन गयी है. अब मंगलवार को दिन के 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का राज्य सरकार इंतजार कर रही है. पीएम की घोषणा के बाद राज्य में लॉकडाउन का क्या स्वरूप होगा, इसकी घोषणा करने के लिए कैबिनेट ने सीएम हेमंत सोरेन को अधिकृत किया है. मंगलवार को सीएम इसकी घोषणा करेंगे. यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने दिया है. मंत्री आलमगीर आलम ने भी कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने पर राज्य सरकार सहमत है.

श्री बादल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से एक-एक कर लॉकडाउन पर राय मांगी. सभी मंत्रियों ने एक स्वर में लॉकडाउन बढ़ाने की अनुशंसा की. श्री बादल ने बताया कि पीएम जो घोषणा करेंगे, उसे राज्य सरकार मानेगी. इस बार लॉकडाउन में मिलेगी कई छूटइस बार लॉकडाउन में कई बातों पर छूट दी जायेगी. जैसे ईंट भट्ठा, जरूरी लघु उद्योग और निर्माण कार्य आदि पर रोक हटाने की बात है, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके और उन्हें आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े. श्री बादल ने यह भी बताया कि कैबिनेट द्वारा तीन सदस्यीय मंत्रियों की कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की मॉनिटरिंग करेगी. साथ ही दूसरे राज्यों में कोरोना को रोकने के लिए जो भी बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, उन पर सरकार को साप्ताहिक रिपोर्ट देगी.

Next Article

Exit mobile version