city news : लोगों को कानूनी जानकारी देना पीएलवी का मुख्य काम : जज विशाल श्रीवास्तव
नव चयनित 164 पीएलवी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
वरीय संवाददाता, रांची. डालसा के नव चयनित 164 पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) का रविवार को पांच दिवसीय ऑरिएंटेशन एवं इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न हो गया. मौके पर अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों, जरूरतमंदों, विकलांग लोगों को सहायता पहुंचाना व कानून की जानकारी देना ही पीएलवी का महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि पीएलवी का काम लोगों को जागरूक कर उन्हें उनका अधिकार दिलाना है. अपर न्यायायुक्त मो आसिफ इकबाल ने कहा कि आप सभी लोगों ने प्रशिक्षण लिया है. इसे अपने साथ लेकर जायें और ग्रामीणों को जागरूक करें. आपलोग स्वयंसेवक है, अपनी इच्छा से पूरी ईमानदारी से काम करें. प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम सत्र में झालसा के उप सचिव अभिषेक कुमार, डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने संयुक्त रूप से सभी पीएलवी को नालसा की योजनाएं और विनियम, सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले सरकारी आदेश और योजनाएं, विभिन्न प्रमाण पत्र (जैसे जाति, विकलांगता, जन्म, आय आदि) प्राप्त करना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मतदाता पहचान पत्र आदि प्राप्त करना, पासपोर्ट प्राप्त करना आदि विषयों पर प्रशिक्षित करते हुए पीएलवी के प्रश्नों के उत्तर दिये. मंच संचालन डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है