नामकुम में किराना सामान लदा कंटेनर लूटने वाला मास्टरमाइंड हजारीबाग से गिरफ्तार
रांची नामकुम थाना का सिरदर्द बना लूटकांड का आरोपी हजारीबाग के चुरचू से गिरफ्तार हुआ है. चुरचू थाने की पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना चुरचू थाना के प्रभारी तरुण बाखला ने रांची नामकुम थाना पुलिस को दे दी है. पकड़े गये आरोपी चुरचू थाना क्षेत्र के बोदरा गांव का है. उसका नाम निरंजन करमाली, पिता विजय करमाली है.
हजारीबाग : रांची नामकुम थाना का सिरदर्द बना लूटकांड का आरोपी हजारीबाग के चुरचू से गिरफ्तार हुआ है. चुरचू थाने की पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना चुरचू थाना के प्रभारी तरुण बाखला ने रांची नामकुम थाना पुलिस को दे दी है. पकड़े गये आरोपी चुरचू थाना क्षेत्र के बोदरा गांव का है. उसका नाम निरंजन करमाली, पिता विजय करमाली है.
आरोपी ने 2018 में रांची-टाटा मार्ग पर किराना सामानों से लदे एक कंटेनर को अगवा कर बुंडू जंगल में ले गया था. चालक को बांधकर दूसरे ट्रक में सभी सामानों को लादकर ले भागा था. कंटेनर में लगभग 25 लाख का सामान लदा हुआ था. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को रांची पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार घटना का मास्टरमाइंड निरंजन था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दो वर्षों से जाल बिछा रही थी.
कई मामले में आरोपी है निरंजन : पकड़ा गया आरोपी निरंजन करमाली कई मामले का आरोपी है. उसपर नामकुम थाना कांड संख्या 212/18 में मामला दर्ज है. इसके अलावे तोरपा थाना में अलकतरा चोरी का आरोप, अरगोड़ा में सड़क सिग्नल चोरी और हजारीबाग चरही थाना में चोरी का मामला दर्ज है. आरोपी निरंजन की गिरफ्तारी में चुरचू थाना प्रभारी तरुण बाखला और थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही.