Ranchi News : फार्मेसी काउंसिल में लटक सकता है निबंधक की नियुक्ति का मामला
Ranchi News : झारखंड फार्मेसी काउंसिल में निबंधक की नियुक्ति का मामला लटक सकता है. क्योंकि, विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से की गयी अनुशंसा पर सवाल उठा दिया है.
रांची. झारखंड फार्मेसी काउंसिल में निबंधक की नियुक्ति का मामला लटक सकता है. क्योंकि, विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से की गयी अनुशंसा पर सवाल उठा दिया है. विधानसभा में सरयू राय ने कहा कि आखिर राहुल कुमार की अनुशंसा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किस आधार पर की है. इस पद पर क्या सिर्फ राहुल कुमार ही अर्हता रखते हैं या अन्य लोग भी इसके लिए पात्र हैं. उन्होंने कहा कि अनुशंसा पत्र को निरस्त कर नियमानुसार नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाये.
राहुल कुमार की योग्यता की जांच के लिए कमेटी बनी
इधर, स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर राहुल कुमार की योग्यता की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी सोमवार को राहुल कुमार की योग्यता और उनके सर्टिफिकेट की जांच करेगी. इसके बाद रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी. विभाग ने कमेटी को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. यहां बता दें कि फार्मेसी काउंसिल में निबंधक का पद मई महीना से खाली है. वहीं, परीक्षा समिति के सह सचिव का पद भी खाली है. इससे निबंधन और परीक्षा दोनों का काम नहीं हो रहा है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने निबंधक की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है