14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में पारा आठ डिग्री सेल्सियस

खलारी. खलारी-कोयलांचल में सर्दी का सितम जारी है. इन दिनों कोहरे व आसमान में छाये बादल के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है.

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी-कोयलांचल में सर्दी का सितम जारी है. इन दिनों कोहरे व आसमान में छाये बादल के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है. इससे लोग परेशान हैं. वहीं आसमान साफ होने के बाद कनकनी के साथ ठंड ज्यादा लग रही है. शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाया रहा. साथ ही पछुआ हवा से कनकनी बढ़ गयी है. जिससे लोगों के दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. ठंड के कारण लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बाजार में भी लोगों की कमी देखी गयी. ठंड के कारण व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ा. किसानों, व्यवसायियों, गृहणियों व स्कूली बच्चों को ठंड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. ठंड के कारण सब्जी विक्रेताओं की भी परेशानी बढ़ी रही. इधर, कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा ने बताया कि सब्जी की खेती को बचाने के लिए दवा का छिड़काव जरूरी है. खेतों में भी नमी बरकरार रखने की जरूरत है. किसान अपने खेतों की पटवन लगातार करें. नमीवाले खेतों में कोहरा का असर कम होता है. इससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है. जानकारों की माने तो आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर और भी बढ़ने की संभावना है. तापमान में हो रहे गिरावट से लोग गर्म कपड़े, अलाव व गर्म चीज खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें