निजी खर्च से मंत्री ने एंबुलेंस कर मरीज को घर वापस भेजा
ट्वीट पर मिली जानकारी पर संज्ञान लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निजी कोष से मरीज व उसके परिवार के हैदरनगर, पलामू जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की.
रांची : ट्वीट पर मिली जानकारी पर संज्ञान लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निजी कोष से मरीज व उसके परिवार के हैदरनगर, पलामू जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की. मंत्री को ट्वीट कर बताया गया था कि हैदरनगर निवासी जयंती देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं. सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज कराने के बाद उनको केसी राय मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़ित परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति की वजह से वह अपने खर्च पर एंबुलेंस से वापस हैदरनगर जाने में असमर्थ थे. जानकारी मिलने के बाद मंत्री स्वयं केसी राय अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवार का हालचाल लिया और उनको तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर हैदरनगर वापस भेजा. मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी.