News of irregularities in liquor sales : स्टॉक नहीं बता पाये अफसर, तो जांच के लिए मंत्री खुद पहुंच गये शराब दुकान

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद बुधवार को खुद स्टॉक की जांच करने खुदरा शराब दुकान पहुंच गये. दुकान के स्टॉक में गड़बड़ी पाये जाने पर मंत्री ने जांच के आदेश दिये और गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक रिपोर्ट मांगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:20 AM

रांची. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद बुधवार को खुद स्टॉक की जांच करने खुदरा शराब दुकान पहुंच गये. दुकान के स्टॉक में गड़बड़ी पाये जाने पर मंत्री ने जांच के आदेश दिये और गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक रिपोर्ट मांगी. दरअसल, मंत्री श्री प्रसाद बुधवार शाम में उत्पाद भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने रांची जिले की शराब दुकानों के स्टॉक की जानकारी मांगी. उन्होंने अधिकारियों से स्टॉक पंजी दिखाने को कहा. पंजी में प्रावधान के अनुरूप स्टॉक की जानकारी नहीं थी. इसके अलावा अधिकारी मंत्री द्वारा मांगी गयी जानकारी का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे. इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि वे खुद स्टॉक की जांच करने जायेंगे.

मंत्री का आदेश मिलते ही अधिकारियों ने शुरू की स्टॉक की जांच

उत्पाद भवन से बैठक खत्म कर मंत्री श्री प्रसाद अधिकारियों के साथ कांके रोड स्थित एक दुकान में पहुंच गये. वहां उन्होंने कर्मी से शराब के स्टॉक की जानकारी मांगी. दुकान का कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे पाया. विभागीय मंत्री ने प्रारंभिक जांच में पाया कि स्टॉक व शराब बिक्री के रिकार्ड में एकरूपता नहीं है. इसके बाद मंत्री ने अपने साथ गये विभाग के अधिकारियों को दुकान का स्टॉक जांच करने का निर्देश दिया. मंत्री के निर्देश के अनुरूप अधिकारियों से स्टॉक का मिलान शुरू कर दिया.

चार सदस्यीय कमेटी गठित, आज देगी रिपोर्ट

मंत्री के आदेश के बाद दुकान के स्टॉक की जांच के लिए विभाग द्वारा चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी ने दुकान के स्टॉक की जांच शुरू कर दी है. कमेटी गुरुवार दोपहर 12 बजे तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को शो कॉज

उत्पाद मंत्री ने स्टॉक की सही जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मंत्री ने प्रावधान के अनुरूप स्टॉक का रिकार्ड नहीं रखे जाने को लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है. उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय में जिले की दुकान में प्रतिदिन की बिक्री व स्टॉक का रिकार्ड होना चाहिए. इस संबंध में अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे पाये. शराब के स्टॉक का कोई लेखा-जोखा नहीं था. इसके बाद आशंका हुई और मैं खुद जांच करने दुकान पहुंच गया. वहां जांच में पाया गया कि स्टॉक रजिस्टर में जितनी शराब दिखायी जा रही थी, उसकी तुलना में काफी अधिक शराब दुकान में उपलब्ध थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version