Jharkhand Assembly Session News : दिखे भाषा के विविध रंग, विधायकों ने खोरठा नागपुरी, हो, बांग्ला व मगही में भी ली शपथ

झारखंड विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन सभी विधायकों ने पद की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी. इसके बाद कैबिनेट के सारे मंत्रियों ने एक-एक कर अपरी अपनी क्षेत्रीय भाषा में शपथ ली. वहीं, नाला से विधायक रबींद्र नाथ महतो को स्पीकर बनाये जाने के सात प्रस्ताव विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिकलाल हेंब्रम के समक्ष आये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:54 AM

रांची. नाला से विधायक रबींद्र नाथ महतो सर्वसम्मति से दूसरी बार स्पीकर चुने जायेंगे. सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन रबींद्र नाथ महतो को स्पीकर बनाये जाने के सात प्रस्ताव विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिकलाल हेंब्रम के समक्ष आये. पक्ष-विपक्ष ने श्री महतो के नाम का प्रस्ताव किया है. मंगलवार को नये स्पीकर की चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी.

प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिलायी शपथ

इधर, सत्र के पहले दिन सभी विधायकों ने पद की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी. इसके बाद कैबिनेट के सारे मंत्रियों ने एक-एक कर शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर ने मुख्यमंत्री और मंत्री के शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा के क्रमवार शपथ दिलायी. विधायकों के शपथ ग्रहण में झारखंडी भाषा की समृद्ध विरासत दिखी. विधायकों ने संताली, हो, खोरठा, कुड़माली, अंगिका, उर्दू, से लेकर बांग्ला और ओड़िया तक में शपथ ली. पहली बार सदन में चुनकर आये 21 विधायक रोमांचित थे. लोकतंत्र को मंदिर को नव-निर्वाचित विधायकों ने प्रणाम किया. डुमरी से विधायक जयराम महतो नंगे पांव विधानसभा पहुंचे थे.

किस विधायक ने किस भाषा में ली शपथ

दीपक बिरुवा-हो

रामदास सोरेन-संताली

इरफान अंसारी-बांग्ला

हफीजुल हसन-उर्दू

दीपिका पांडेय सिंह-अंगिका

सुदिव्य कुमार-खोरठा

मो ताजुद्दीन-उर्दू

हेमलाल मुर्मू-संताली

ममता देवी-खोरठा

जयराम महतो-कुड़माली

चंद्रदेव महतो-खोरठा

अरूप चटर्जी-बांग्ला

मथुरा महतो-खोरठा

समीर मोहंती-उड़िया

चंपाई सोरेन-संताली

नीरल पूर्ति-हो

सोनाराम सिंकू-हो

दशरथ गगराई-हो

सुदीप गुड़िया-मुंडारी

राम सूर्या मुंडा-मुंडारी

सुरेश बैठा-नागपुरी

भूषण तिर्की-कुड़ुख

रामेश्वर उरांव-कुड़ुख

कुशवाहा शशिभूषण मेहता-मगही

झलकियां

विधायक कल्पना सोरेन ने शपथ लेने के बाद अपने पति और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आशीर्वाद लिया.

जयराम महतो खाली पैर पहुंचे, दोस्तों को श्रद्धांजलि वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. घुटने के बल बैठकर सदन को प्रणाम किया.

राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में दाखिली होने से पहले सीढ़ी पर घुटने के बल बैठकर प्रणाम किया.

सुदिब्य गुड़िया ने अपने गाल विधानसभा की सीढ़ियों पर सटा कर प्रणाम किया.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पारंपरिक लाल पाड़ साड़ी पहन कर विधानसभा पहुंची थीं.

विधायक सरयू राय ने भी विधानसभा के स्तंभ को छूकर प्रणाम किया.

सीपी सिंह ने सदन को प्रणाम करते हुए बताया कि यह उनकी अंतिम पारी है.

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी विधानसभा को प्रणाम किया.

सात सेट में नये स्पीकर के लिए प्रस्ताव

1. प्रस्तावक : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समर्थक : मथुरा प्रसाद महतो-जेएमएम

2. प्रस्तावक : राधाकृष्ण किशोर, समर्थक : डॉ रामेश्वर उरांव-कांग्रेस3. प्रस्तावक : सुरेश पासवान, समर्थक : नरेश प्रसाद सिंह-राजद4. प्रस्तावक : अरूप चटर्जी, समर्थक : चंद्रदेव महतो-माले5. प्रस्तावक : बाबूलाल मरांडी, समर्थक : सीपी सिंह-भाजपा6. प्रस्तावक : सरयू राय, समर्थक : जनार्दन पासवान-जदयू-लोजपा7. प्रस्तावक : जयराम कुमार महतो, समर्थक : निर्मल महतो-जेएलकेएम-आजसू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version