मैक्लुस्कीगंज में बढ़ी कनकनी, पारा लुढ़का, न्यूनतम पांच डिग्री रिकॉर्ड
झारखंड का कश्मीर के नाम से मशहूर मैक्लुस्कीगंज में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कड़ाके की सर्दी का आगाज शुरू हो गया है.
मैक्लुस्कीगंज.
झारखंड का कश्मीर के नाम से मशहूर मैक्लुस्कीगंज में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कड़ाके की सर्दी का आगाज शुरू हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद खिली धूप ने कनकनी बढ़ा दी है. इन दिनों शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण लोग घरों की ओर भाग रहे हैं. मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो इंडियन समुदाय के नेल्सन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से गुरुवार की सुबह लगभग 5:57 बजे न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिन के 12 बजे अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है