रांची : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य कर रहे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) ने वर्ष 2019 की रैंकिंग सूची जारी की है. देश के टॉप 100 विवि और संस्थान की सूची में झारखंड से सिर्फ इंडियन स्कूल अॉफ माइंस (आइआइटी) धनबाद को 25वां रैंक मिला है. उसे 53.40 स्कोर प्राप्त हुआ है, जबकि बीआइटी मेसरा को 85वां स्थान मिला है. बीआइटी मेसरा को 43.49 स्कोर मिला है. वहीं झारखंड के किसी विवि या अन्य संस्थान का इस सूची में स्थान नहीं मिला है.
झारखंड से कुल 12 संस्थान/कॉलेज व विवि शामिल हुए थे. कुल 1479 संस्थानों में झारखंड से एक्सआइएसएस, बीआइटी मेसरा, सीआइटी, सीयूजे, विनोबा भावे विवि, डोरंडा कॉलेज, आइएसएम धनबाद, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग, कोल्हान विवि, रांची विवि व सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, दुमका शामिल थे. टॉप 100 में पहला स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी, मद्रास का है. इसका स्कोर 83.88 है. सूची पर गौर किया जाये, तो टॉप टेन में सात आइआइटी शामिल हैं. टॉप टेन में दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ साइंस बेंगलुरु का है. इसी प्रकार तीसरे स्थान पर आइआइटी दिल्ली, चौथे पर आइआइटी बांबे, पाचवें पर आइआइटी खड़गपुर, छठे पर आइआइटी कानपुर, सातवें पर जवाहरलाल नेहरू विवि, आठवें पर आइआइटी रूड़की, नौवें पर आइआइटी गुवाहाटी अौर 10वें स्थान पर बनारस हिंदू विवि शामिल हैं.