Ranchi News: भगवान के आशीर्वाद से होगी नववर्ष की शुरुआत

Ranchi News: नव वर्ष पर मंदिरों में विशेष तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों की साज-सज्जा से लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:43 AM
an image

रांची. नव वर्ष पर मंदिरों में विशेष तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों की साज-सज्जा से लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिरों में सुबह से भक्त पहुंचने लगेंगे. इसलिए मंदिर में सुबह ही भक्तों के लिए पट खोल दिये जायेंगे. भक्तों के लिए लोटा और जल सहित अन्य सुविधाओं का भी मंदिरों में ध्यान रखा जायेगा. पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, काली मंदिर मेन रोड, हुनमान मंदिर मेन रोड और साईं धाम सहित अन्य मंदिरों में साल के आखिरी दिन मंगलवार को भी भक्त भगवान को नमन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे. बुधवार को नये साल के मौके पर दिनभर भक्त मंदिर में भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.

पहाड़ी मंदिर में चार बजे खुल जायेगा पट

पहाड़ी मंदिर में सुबह 3:30 बजे सरकारी पूजा शुरू होगी. चार बजे भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. अरघा सिस्टम से भक्त पूजा कर सकेंगे. मंदिर के बाहर जल की विशेष व्यवस्था की गयी है. वॉलेंटियर, जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. शाम 6:30 बजे बाबा का विशेष शृंगार होगा. इसके बाद आरती होगी. प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा. रात 8:30 बजे पट बंद कर दिया जायेगा.

जगन्नाथपुर मंदिर में भी विशेष तैयारी

जगन्नाथपुर मंदिर में एक जनवरी को काफी भीड़ रहती है, इसलिए यहां भी विशेष तैयारी की गयी है. इस मौके पर भगवान को नये वस्त्र पहनाये जायेंगे. फूलों से सज्जा की जा रही है. मंदिर में बुधवार को सुबह छह बजे आरती होगी. इसके बाद भक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 12 बजे अन्न भोग लगेगा. फिर दोपहर 12:10 बजे के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा. फिर तीन बजे खुलेगा. शाम 7:30 बजे तक पट खुला रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version