Ranchi News: महावीर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी हुए सम्मानित
Ranchi News : श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

रांची. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब की ओर से श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. उन्हें महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू द्वारा चुनड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया. वहीं सबके ऊपर पुष्प वर्षा भी की गयी. इसके बाद भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया और भक्तों के बीच इसका वितरण किया गया. अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे ने की और मंच संचालन मुख्य संरक्षक उदय साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री गोपाल पारीक ने किया.
इन पदाधिकारियों को किया गया
सम्मानित
सम्मानित होनेवाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता व राहुल सिन्हा (चंकी), मंत्री सुभाष साहू, सह मंत्री बलिराम प्रसाद, संतोष गुप्ता व उदय रविदास, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, अंकेक्षक प्रेम सिंह, प्रचार मंत्री सुनील कुमार वर्मा, शंकर साहू, विष्णु देव प्रसाद लिल्लू, राकेश सिंह, नंकू तिर्की, राजा सेन गुप्ता, रविंदर वर्मा, राज किशोर प्रसाद, प्रकाश सेन सिन्हा, संजय पोद्दार और शंकर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे . श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि मंगलवारी जुलूस धूम-धाम से निकालने का निर्णय लिया गया है .
कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह), दीपू सिंह, महेश चंद्रा, महेश सोनी, नमन भारतीय, रवि कुमार पिंकू, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक और यश वर्मा शामिल थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है