रांची रेल डिविजन से चलने वाली ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ेंगे

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय. दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच (कोलकाता) ने रांची रेल डिविजन को पत्र लिख कर ट्रेनों की सूची मांगी है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:14 AM

रांची. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल (सामान्य) कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच (कोलकाता) ने रांची रेल डिविजन को पत्र लिख कर उन ट्रेनों की सूची मांगी है, जिसमें यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. वहीं, जिन ट्रेनों में अभी सिर्फ दो साधारण कोच लगे हैं, उनमें जनरल कोच की संख्या दोगुनी की जायेगी. इस बाबत रांची रेल डिविजन के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चार साधारण कोच लगेंगे. आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजा जायेगी.

अगस्त तक देखने को मिलेगा बदलाव

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अगस्त तक ट्रेनों में बदलाव दिखने लगेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधिकारी ने बताया कि रांची रेल डिविजन से चलने वाली जिन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ज्यादा डिब्बे लगे हैं, उसमें बदलाव किया जायेगा. उन ट्रेनों से एसी के दो डिब्बे निकाले जायेंगे और उसकी जगह स्लीपर या सामान्य कोच लगाये जायेंगे, जिससे कम खर्च में यात्री गंतव्य तक पहुंच सकें. जिन ट्रेनों में पहले से ही सामान्य कोचों की संख्या अधिक है, उसमें अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

ट्रेनों में लगे सामान्य कोच की संख्या

हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में दो सामान्य कोचहटिया-आनंद विहार ट्रेन में दो सामान्य कोच

रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति में तीन सामान्य कोचहटिया-याशवंतपुर में दो सामान्य कोच

हटिया-हावड़ा क्रिया योगा में दो सामान्य कोचहटिया-इस्लामपुर में दो सामान्य कोच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version