रांची : मांडर प्रखंड के एक दर्जन से अधिक मजदूर, मजदूर कार्ड के लिए दो महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. उनका आरोप है कि मांडर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की लापरवाही के कारण उनका मजदूर कार्ड नहीं बन पा रहा है. वे वर्षों से मजदूरी कर रहे हैं, लेकिन न तो निबंधन हुआ और न ही मजदूर कार्ड बना.
जिसके कारण वे मजदूर कार्ड योजना के तहत मिलने वाले सरकारी लाभ से वंचित हैं. मजदूरों ने इस बाबत कार्रवाई के लिए बीडीओ को ज्ञापन भी दिया. इधर इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंचम लोहरा ने कहा कि वे चार जगह के प्रभार में हैं. कुछ तकनीकी कारण से मजदूर कार्ड बनाने में विलंब हो रहा है. वैसे एक माह के अंदर आवेदन करने वाले सभी मजदूरों को मजदूर कार्ड निर्गत कर दिया जायेगा.
posted by : sameer oraon