अनियमितता को लेकर सांसद ने रुकवाया था सड़क निर्माण का काम
कंपनी के आश्वासन पर दोबारा शुरू हुआ, जल्द ही टूटने लगी सड़क
प्रतिनिधि, पिपरवार
सीसीएल की सीएसआर योजना से लगभग 10 करोड़ की लागत से बनी पुरानी राय-डकरा सड़क डेढ़ वर्ष में ही उखड़ने लगी है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय राय के पास ढलाई सड़क में गड्ढे बन गये हैं. वहीं, राय से चूरी तक जहां-तहां ढलाई की गिट्टी निकल जाने से सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी है. वहीं, सीआइएसएफ चेक पोस्ट के निकट एक तरफ सड़क धंस गयी है. इससे पता चलता है कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता हुई है. जानकारी के अनुसार अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों के अनुरोध पर सांसद संजय सेठ ने सड़क निर्माण रूकवा दिया था. तब विभाग ने आगे काम ठीक-ठाक होने का आश्वासन देकर चालू किया था.अब निर्माण के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद सड़क की इस स्थिति पर सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो ने बताया कि उन्होंने जुलाई में ही ग्रामीण पथ निर्माण विभाग को इसकी शिकायत की थी. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि संवेदक का पांच वर्ष तक सड़क मेंटेनेंस का जिम्मा है. बावजूद इसके सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है. विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अतिशीघ्र सड़क मरम्मत नहीं करायी गयी तो इस मार्ग से वाहनों का आवागमन रोक दिया जायेगा. इसकी जवाबदेही विभाग की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है