कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन डरा रहे तेजी से बढ़ते आंकड़े, झारखंड में संक्रमितों की संख्या हुई 1765

रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार पहले से धीमी हुई है, लेकिन मामले थम नहीं रहे हैं. तेजी से बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. अब तो रांची के रिम्स के डॉक्टर व नर्स भी इससे संक्रमित हो गये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1765 हो गई है. अब तक 905 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 852 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

By Panchayatnama | June 15, 2020 8:12 AM

रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार पहले से धीमी हुई है, लेकिन मामले थम नहीं रहे हैं. तेजी से बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. अब तो रांची के रिम्स के डॉक्टर व नर्स भी इससे संक्रमित हो गये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1765 हो गई है. अब तक 905 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 852 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

76 दिनों में 1765 संक्रमित

झारखंड में कोरोना की दस्तक के 76 दिन बीत चुके हैं. वक्त के साथ कोरोना के आंकड़े भी बढ़ते चले गये. पिछले 31 मार्च को झारखंड में कोरोना की एंट्री हुई थी. रांची से हिंदपीढ़ी इलाके से एक मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वह स्वस्थ हो चुकी है. ये राज्य की पहली कोरोना संक्रमित महिला है. धीरे-धीरे राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल गया. इस तरह आंकड़ा 1765 पहुंच गया है.

रिम्स के डॉक्टर व नर्स भी संक्रमित

मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. रांची में रविवार (14 जून) को रिम्स के दो जूनियर डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स समेत नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से एक न्यूरो सर्जरी और दूसरे सर्जरी विभाग के सीनियर रेजीडेंट हैं, जबकि संक्रमित स्टाफ नर्स न्यूरो सर्जरी विभाग में कार्यरत है. पिछले दिनों से ये कोविड 19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गये थे. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ये रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन्हें कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

सात जिलों से मिले संक्रमित

झारखंड में रविवार 14 जून को सात जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सिमडेगा से 14, पूर्वी सिंहभूम से 14, रांची से 09, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, चतरा एवं हजारीबाग में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

89 संक्रमित हुए स्वस्थ

कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ जहां चिंता बढ़ने लगी है, वहीं राहत की खबर ये है कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अपने घर लौट भी रहे हैं. 14 जून (रविवार) को राज्यभर में 89 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इस तरह राज्य में अब तक कुल 905 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

852 एक्टिव मामले

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1765 पहुंच गया है. इनमें 905 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में 852 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version