रांची. खिजरी विधानसभा चुनाव में ओरमांझी प्रखंड के विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिखी. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय दड़दाग मॉडल बूथ संख्या 47,48 व मध्य विद्यालय कुचू बूथ संख्या 15,16,17 तथा ओरमांझी, चकला, इरबा, बारीडीह,आनंदी, कुल्ही, कुटे के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन दिखी. दिन के एक बजे के बाद वोटिंग की रफ्तार धीमी होने लगी. ओरमांझी प्रखंड में मतदान शुरू होने के दो घंटे में ही 30 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. दड़दाग गांव की 96 वर्षीय लखी देवी व्हील चेयर के सहारे मतदान करने केंद्र पहुंची थी. यहां युवा व महिला वोटरों में काफी उत्साह दिखा. महिलाओं की लंबी कतार हर मतदान केंद्रों पर दिखी. महिलाएं पहले मतदान फिर जलपान स्लोगन का पालन करती दिखीं. हालांकि, मतदाता सूची से नाम हट जाने के कारण कई मतदाता वोट करने से चूक गये. आनंदी स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर भी मतदाताओं में उत्साह था. यहां चाय-नाश्ता की दुकानें सजी थीं. जवाबेड़ा में 79 फीसदी मतदान खिजरी से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने बूथ संख्या 91 मध्य विद्यालय सालहन में वोट दिया. कुचू के रास्ते बड़कागांव जाने वाले इलाके में मतदाताओं ने खूब मतदान किया. ओरमांझी के जवाबेड़ा में 79 फीसदी मतदान हुआ. यहां खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर का मतदान केंद्र है. करीब 800 मतदाता हैं. सोहराई बेदिया, मीना रानी मांझी, मधुमिता बेदिया, प्रभु उरांव, नारायण बेदिया, अखिलेश्वर बेदिया, दिनेश बेदिया, लंगरू बेदिया ने कहा कि गांव में पहुंचना भी मुश्किल है. फिर भी लोकतंत्र पर भरोसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है