पहाड़ी मंदिर में 40 हजार लोगों ने खाया खिचड़ी का प्रसाद

पहाड़ी मंदिर खलारी के पुनर्निर्माण की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. इस वर्ष भी खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:49 PM

मंदिर के पुनर्निर्माण की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी

दिन भर मंदिर परिसर में मेला जैसा नजारा, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

खलारी. पहाड़ी मंदिर खलारी के पुनर्निर्माण की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. इस वर्ष भी खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित इस भंडारा में हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े. 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन समापन के बाद सुबह करीब 11 बजे खिचड़ी भंडारा आरंभ किया गया. इससे पूर्व मंदिर के पुजारी बृजराज दुबे व सोनू दुबे ने भगवान का भोग लगाया. अतिथियों ने मंदिर में पूजा की. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय के अलावा एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, डीएसपी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय सिंह, केएनपी सिंह, बीएन पांडेय, राजनसिंह राजा, कमलेश सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी परोस कर भंडारा का शुभारंभ किया. सुरेंद्रनाथ्र पांडेय ने कहा कि खलारी का पहाड़ी मंदिर खलारी ही नहीं रांची जिले का धरोहर है. खलारी के पहाड़ी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण के लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति सहित खलारी की जनता को धन्यवाद दिया. देर शाम तक चले भंडारा में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी खाया. मंदिर प्रांगण में सारा दिन मेले जैसा नजारा रहा. श्रद्धालु पहले मंदिर में पूजा करते फिर खिचड़ी खाने आते. खलारी और आसपास के लोग देर शाम तक मंदिर आते रहे. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के लोगों ने व्यापक प्रबंध कर रखा था. एसीसी हाई स्कूल के बच्चों ने प्रसाद वितरण में बिना थके अहम भूमिका निभायी.

अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक हुए शामिल

भंडारा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, भीम साव, रामदेवलाल अग्रवाल, विनोद सिंह, छोटू, अरविंद सिंह, मधुसूदन सिंह, भूषण यादव आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सिद्धेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश राय, अमरेश वर्मा, सुशील अग्रवाल, दिनेश पांडेय घंटू, रामनाथ सिंह, पृथ्वी सिंह, ललन सिंह, गुड्डू सिंह, गोपाल सिंह, दिलीप साहू, बैजनाथ प्रसाद, उदय यादव, धीरज सिन्हा, भूपनाथ साव, नंदलाल साव, आशीष कुमार सिन्हा, कन्हैया झा, सोनू सिंह, संजय कामत, गुड्डू राम, अजय झा, अनिल अग्रवाल, समर सेन, संतोष यादव, रमेश गिरि आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version