रांची. चुटिया पावर हाउस ट्रांसफार्मर से चोरी हुए स्क्रैप तार खरीदने के आरोप में युवक नजीस आलम को रविवार को चुटिया थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया. वह मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में चोरी का स्क्रैप तार बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से भी चोरों द्वारा छोड़े गये चोरी का तार बरामद किया है. पुलिस ने स्क्रैप तार चोरी करने के आरोप में रॉकी, प्रह्लाद और भिंडी के अलावा पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार चुटिया थाना पुलिस की एक टीम पावर हाउस से स्क्रैप चोरी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने पर पुलिस को पता चला कि कुछ लोग तार की चोरी कर ऑटो से बेचने के लिए कांटाटोली ले गये हैं. इसके बाद पुलिस छापेमारी के लिए मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची. यहां पुलिस ने देखा कि तीन-चार युवक पैसा गिन रहे हैं. लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया. उसने अपना नाम पूछताछ में नजीस बताया. इसके बाद उसके घर में छापेमारी कर तार बरामद किया गया. नजीस पेशे से कबाड़ी दुकान का संचालक है. उसने अन्य आरोपियों का नाम बताया पुलिस को बताया है. गिरफ्तार आरोपी ने यह भी बताया कि पहले भी अन्य लोग उसके पास चोरी का स्क्रैप तार बेच चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है