12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News of molestation accused : छात्राओं से छेड़खानी करनेवाले की रांची मेन रोड में करायी परेड, फिर भेजा जेल

राजधानी के अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली उर्फ सुग्गा (29) को सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. इससे पहले उसे मेन रोड में परेड कराते हुए पुलिस कोर्ट ले गयी.

रांची. राजधानी के काेतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले के आरोपी फिरोज अली उर्फ सुग्गा (29) को सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पहले उसे मेन रोड में परेड कराते हुए पुलिस कोर्ट ले गयी. आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहनेवाला है. उसे रविवार देर शाम लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड के समीप से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने परिचित के घर से कहीं और जा रहा था.

आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया

मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की जांच के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी थी. प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि आरोपी ने घृणित कार्य किया है. उसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जरूरत पड़ने पर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. पूर्व में भी यह एक मामले में जेल जा चुका है. छेड़छाड़ के मामले की पुलिस स्पीडी ट्रायल करा कर आरोपी को सख्त सजा दिलाने का अनुरोध कोर्ट से करेगी. उन्होंने कहा कि आरोपी को जिन लोगों ने संरक्षण दिया था, उनकी भी पड़ताल की जा रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

बेटियां डरें नहीं, उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : सिटी एसपी

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि जो भी मनचला अब राजधानी में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की हिमाकत करेंगे, उनके खिलाफ रांची पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी ने रांची की बेटियों से अपील कर कहा है कि वह डरें नहीं, बेखौफ होकर अपनी पढ़ाई करें. रांची की बेटियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है. एसपी ने बताया कि रांची के सभी स्कूल और कॉलेजों में महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी, ताकि छात्राओं को सुरक्षा का एहसास हो सके. सभी शिक्षण संस्थानों में पुलिस पदाधिकारियों का नंबर चस्पां किया जायेगा. वहीं, शक्ति कमांडों को नये सिरे से दुरुस्त किया जायेगा.

…इधर संत जेवियर्स काॅलेज के पास छात्रा से छेड़खानी

अपर बाजार में हुई घटना से शहर अभी उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को संत जेवियर्स काॅलेज की एक छात्रा के साथ दोपहर दो बजे सरेआम कॉलेज के ही पास छेड़छाड़ की गयी. यह घटना उस वक्त घटी, जब छात्रा कॉलेज से क्लास खत्म कर दोपहर दो बजे निकलकर कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी. वहां ठेलाें के पास खड़े एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. हो-हल्ला होने पर कुछ लोग वहां जुट गये. इसके बाद छेड़छाड़ करनेवाला युवक छात्रा को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. देख लेने की धमकी भी दी. छात्रा ने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी. मामले में पीड़िता के पिता ने लोअर बाजार थाना में शिकायत की है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उस मनचले की तलाश शुरू कर दी, लेकिन तब तक वह वहां से निकल चुका था. अब लोअर बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. पीड़िता के पिता की शिकायत मिलने की पुष्टि लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें