Loading election data...

मुख्यमंत्री आवास को घराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों को पुलिस ने रोका, वाहन जब्त

स्थायीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए गढ़वा व पलामू से रांची के लिये निकले सहायक पुलिसकर्मियों को चान्हो पुलिस ने बलसोकरा व चामा के निकट रोका

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 8:39 AM

चान्हो : स्थायीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए गढ़वा व पलामू से रांची के लिये निकले करीब चार सौ की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों को शुक्रवार की शाम चान्हो पुलिस ने बलसोकरा व चामा के निकट रोक दिया. पुलिस ने इनकी तीन बसों को झिबरी मोड़ के निकट ही जब्त कर लिया था. इसके बाद वे पैदल ही बलसोकरा तक चले आये. इनमें कई महिलाएं भी थीं, जो अपने छोटे बच्चों को गोद में लिये हुए थीं.

इधर पलामू से दो बस में चंदवा से मैकलुस्कीगंज होते हुए चामा तक पहुंचे सहायक पुलिसकर्मी चान्हो पुलिस द्वारा रोके जाने पर कुछ देर रुके. इसके बाद पैदल ही रांची के लिए निकल पड़े. समाचार लिखे जाने तक चान्हो पुलिस खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में सहायक पुलिसकर्मियों को किसी भी हाल में रांची जाने से रोकने के प्रयास में लगी हुई थी.

उन्हें रोकने के लिए नजदीकी थाना के थाना प्रभारी व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि स्थायीकरण की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों का 12 सितंबर को रांची में मुख्यमंत्री आवास व राजभवन के घेराव की योजना है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version