घटना के 16-17 मिनट बाद पुलिस को सूचना दी, इसलिए अपराधी हो गये फरार

ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना पर सिटी एसपी ने उठाये सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:28 AM

रांची (वरीय संवाददाता). पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा स्कूल के समीप स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना के बाद दुकान के संचालक व्यवसायी पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कई सवाल उठाये हैं. सिटी एसपी ने कहा कि लूट की घटना के 16-17 मिनट बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इस कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में देर हुई. अगर पुलिस को समय पर सूचना मिलती, तो अपराधियों को घेरने में पुलिस को सहायता मिलती. लेकिन देर से सूचना मिलने पर अपराधियों को भाग निकलने का मौका मिल गया. सिटी एसपी ने दुकान में सायरन लगाने, गार्ड रखने और बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जेवर व्यवसायियों को दिया है. दुकान में यह सब चीजें नहीं लगी हुई थी. दुकान संचालक अपनी मां और एक कर्मचारी को अकेला दुकान में छोड़कर चले गये थे. अगर दुकान में सुरक्षा व्यवस्था होती, तब अपराधियों को घटना को अंजाम देने का मौका नहीं मिलता. दुकान से लूटे गये जेवरात के बारे में जानकारी देने में दुकान संचालक बार-बार पुलिस के सामने अपना बयान बदलते रहे. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग रकम की जानकारी देते रहे. इधर, मामले में पूछे जाने पर सोना-चांदी व्यवसायी समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा कि जेवर दुकान के संचालक को गार्ड रखने, बैंक की तर्ज पर सायरन लगाने और उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया है. लेकिन छोटे जेवर व्यवसायियों के लिए यह संभव नहीं है. 72 घंटे में अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तो होगा उग्र आंदोलन : पंचवटी ज्वेलर्स दुकान में लूट की घटना की जानकारी मिलने पर सोना- चांदी व्यवसायी समिति रांची के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, जितेंद्र कुमार वर्मा, संतोष, राजेश सोनी, अंकित सोनी, विजय पाठक सहित कमेटी के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद समिति की ओर से कहा गया कि पुलिस की ओर से जल्द से जल्द घटना का उदभेदन करने का आश्वासन दिया गया है. रवि कुमार पिंकू ने कहा कि 72 घंटे के अंदर अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसे लेकर समिति की बैठक शुक्रवार को रात आठ बजे से होगी. बैठक के बाद आवश्यक निर्णय लिया जायेगा. राजधानी में बेलगाम होकर अपराधी दे रहे हैं घटना को अंजाम : पंचवटी ज्वेलर्स में लूट की घटना को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने कहा कि लूट की यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण पर बैठक कर रहे होते हैं, वहीं अपराधी बेलगाम होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी में जब हर प्रकार के अपराध रोज देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में राज्य का क्या हाल होगा. ये चिंता का विषय है. पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से विफल हो चुकी है. थाना स्तर पर पुलिसकर्मी आम आदमी की शिकायत लेने में उन्हें दौड़ा रहे हैं. मगर अपराधी को दौड़ा कर पकड़ने में विफल देखे जा रहे हैं. सरकार को कठोर कदम उठाते हुए तत्काल दोषी प्रभारियों को निलंबित करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version