पोलिंग एजेंट के पास था पार्टी विशेष का प्रिंटेड थैला

सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 12:57 AM

रांची. कांके विस क्षेत्र के बड़गाईं के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 396 पर पोलिंग एजेंट श्रवण कुमार महतो एक पार्टी विशेष का प्रिंटेड थैला लेकर आये थे. इसे लेकर दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उक्त व्यक्ति को झोला सहित बाहर कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल है. वहीं पीठासीन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पहले ही हिदायत दे दी गयी थी कि किसी भी पोलिंग एजेंट को पार्टी से संबंधित कोई भी सामग्री नहीं रखनी है. उसके बाद भी पोलिंग एजेंट पार्टी का प्रिंटेड थैला लेकर पहुंच गया. जिसके कारण उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version