गरीबों को नहीं मिल रहा है अनाज, सरकार ध्यान दे : बाबूलाल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में 6़ 67 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है़ ऐसे गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है़ श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले में उन्होंने पहले भी ध्यान दिलाया है़

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 1:14 AM
an image

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में 6़ 67 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है़ ऐसे गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है़ श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले में उन्होंने पहले भी ध्यान दिलाया है़ लेकिन इसको लेकर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिया गया़ राज्य सरकार ने इस संकट की घड़ी में आवेदनकर्ता को भी राशन देने का संकल्प लिया है, लेकिन राशन नहीं दिया जा रहा है़

दुकानदार टालमटोल की नीति अपनाते है़ं दुकानदार से गरीब संपर्क कर रहे हैं, लेकिन इनका कहना है कि सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है़ श्री मरांडी ने बताया कि गिरिडीह जिला के पीरटांड प्रखंड के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम का आवेदन उनके पास आया है़ इसके साथ ही पीरटांड 1668 परिवारों की सूची भी मिली है़ श्री मरांडी ने कहा है कि दुर्भाग्य है कि इन परिवारों को राशन अभी तक उपलब्ध नहींं कराया गया है़ दीदी किचन में मिलने वाली दाल–भात योजना से ये गरीब लोगों को भोेजन मिल रहा है़

श्री मरांडी ने कहा है कि पीरटांड़ आदिवासी बहुल व गरीब क्षेत्र है़ यहां के लोग कृषि पर ही आधारित है़ं इस वैश्वािक महामारी कोरोना से उपजे संकट की स्थिति में यहां के गरीब लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गयी है़ दीदी किचन में 10–20 लोगों को खाना उपलब्ध कराने के बाद बंद कर दिया जाता है़ गांव दूर-दूर पर स्थित है, लोग पैदल चल कर भोजन करने आते है़ं पूरे राज्य की स्थिति लगभग यही है़ सरकार सभी जिले से आवेदनकर्ता व डीलर का नाम मंगवा कर इसकी जांच करा सकती है़

Exit mobile version