वरीय संवाददाता (रांची).
राजधानी के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में एक विचाराधीन कैदी सोमरा उरांव (37) ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार तड़के 4:40 बजे उसने जेल अस्पताल के बाथरूम में गमछे के सहारे फांसी पर लटक कर जान दे दी. सोमरा लोहरदगा के खकपतरा गांव का रहनेवाला था. दहेज को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप में वह 2017 से ही जेल में बंद था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के सोमरा उरांव बाथरूम गया था. जब वह काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकला, तो दूसरे कैदी अंदर गये. उन्होंने देखा कि सोमरा ने बाथरूम की खिड़की के ग्रिल में गमछे के सहारे फांसी लगा ली थी. जेल प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद खेलगांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल कर शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, मजिस्ट्रेट के सामने फर्द बयान लिया गया. इसके बाद रिम्स में मेडिकल बोर्ड ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया. सोमरा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक सुदर्शन कुमार ने कहा कि सोमरा उरांव मनोरोगी था. उसका रिनपास में इलाज चल रहा था. घटना की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है