17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोकटोक जारी है खलारी में फ्लाइ ऐश की ढुलायी

खलारी में फ्लाइ ऐश की समस्या से लोगों का नाता खत्म होता नहीं दिख रहा है. बेरोटोक जारी है केडी बाजार से फ्लाइ ऐश की ढुलायी.

फ्लाइ ऐश के सुरक्षित परिवहन नहीं होने से खलारी के लोग परेशान

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी में फ्लाइ ऐश की समस्या से लोगों का नाता खत्म होता नहीं दिख रहा है. बेरोटोक जारी है केडी बाजार से फ्लाइ ऐश की ढुलायी. एनटीपीसी टंडवा से फ्लाइ ऐश का सुरक्षित परिवहन नहीं किया जा रहा है. एसएच-7 हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड में भाया खलारी यह परिवहन किया जा रहा है. प्रतिदिन दर्जनों ट्रेलर जैसे बड़े-बड़े वाहनों से दिन रात फ्लाइ ऐश की ढुलाई जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद व झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के संज्ञान में आने के बावजूद फ्लाइ ऐश का असुरक्षित परिवहन जारी है. गीला फ्लाइ ऐश वाहनों से सड़क पर गिरता रहता है. सूखने के बाद यही फ्लाइ ऐश छोटे-बड़े वाहनों के चक्के में लगकर हवा में उड़ता रहता है और पूरे वातावरण को प्रदूषित करता रहता है. करीब एक किलामीटर सड़क के किनारे केडी बाजार की दुकानें हैं. हवा में उड़ते फ्लाइ ऐश से दुकानदार सहित आम नागरिक परेशानी में हैं. प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद केडी बाजार के दुकानदार सड़क पर गिरे फ्लाइ ऐश की सफाई करते दिखाई पड़ जाते हैं. अखबारों में कई बार खबर छपने और फ्लाइ ऐश का असुरक्षित परिवहन गैरकानूनी होने के बावजूद खलारी के प्रशासन फ्लाइ ऐश के सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर आम जनता में नाराजगी भी है.

उड़ती धूल से व्यवसाय प्रभावित :

खलारी व्यवसायी संघ इस बड़ी समस्या को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इधर, इस समस्या को लेकर समाजसेवी बिट्टू सिंह ने खलारी पुलिस, सीओ से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. कहा कि पूरे कोयलांचल का केडी सबसे बड़ा बाजार है. इसी बाजार में लोग अपना सामान खरीदते हैं. इस फ्लाइ ऐश की उड़ती धूल के कारण व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है. लोग बाजार आना कम कर दिये हैं. कहा कि जल्द ही कोई पहल नहीं हुई तो आम लोगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें