रांची. प्रदेश भाजपा में प्राथमिक सदस्यता अभियान के पहले चरण की प्रक्रिया 15 जनवरी को पूरी हो रही है. इसके बाद 16 जनवरी से बूथों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. प्राथमिक सदस्यता और सक्रिय सदस्यों की सूची प्राप्त होने के बाद प्रदेश चुनाव पदाधिकारी की ओर से बूथ अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बूथों के सक्रिय सदस्यों बननेवाले कार्यकर्ताओं के बीच से बूथ अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. इसके बाद बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों का चयन करेंगे. 50 प्रतिशत मंडल में गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. इसी प्रकार 50 प्रतिशत जिलों में अध्यक्ष के चयन के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जायेगा.
28 फरवरी तक का समय निर्धारित
प्रदेश भाजपा ने संगठन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी तक का समय तय किया है. प्रदेश भाजपा ने संगठन में युवाओं की भागीदारी तय करने को लेकर अर्हताएं तय की हैं. इसके तहत भाजपा में 45 वर्ष से अधिक का मंडल अध्यक्ष नहीं होगा. वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र का जिलाध्यक्ष नहीं होगा. झारखंड में चुनाव होने से यहां पर 22 दिसंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को प्रदेश में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया था. पार्टी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है