क्वारेंटाइन वार्ड छोड़ पूरे मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की हुई सफाई, वहां नहीं जाना चाहते सफाई कर्मचारी
मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के टावर नंबर चार में बनाये गये क्वारेंटाइन वार्ड की साफ-सफाई शुक्रवार को नहीं की गयी, लेकिन देर शाम वार्ड और आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया.
रांची : मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के टावर नंबर चार में बनाये गये क्वारेंटाइन वार्ड की साफ-सफाई शुक्रवार को नहीं की गयी, लेकिन देर शाम वार्ड और आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. वहीं जेएसएसपीएस के बोलने पर केवल 22 सफाई कर्मचारी काम पर लौटे, लेकिन उन्होंने क्वारेंटाइन वार्ड में सफाई करने से मना कर दिया. जबकि पूरे कांप्लेक्स की सफाई कर्मचारियों ने की. वार्ड को किया गया सेनेटाइज, नहीं हुई साफ-सफाई टावर नंबर चार के पास आठ कमरों में बनाये गये क्वारेंटाइन वार्ड में देर शाम नगर निगम की ओर से सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया.
लेकिन कमरों की साफ-सफाई नहीं की गयी. मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की सफाई करने वाले कर्मचारियों का कहना था हम टावर नंबर चार के आसपास की सफाई नहीं करेंगे. बाहर के मजदूरों से करायी गयी साफ-सफाईक्वारेंटाइन वार्ड की साफ-सफाई करने के लिए बाहर से मजदूरों को लाना पड़ा है. गुरुवार को इनको विशेष सूट पहनाकर वार्ड की सफाई करवायी गयी थी. शुक्रवार को इन तीन मजदूरों ने आने से मना कर दिया और कहा कि हमारे घर वालों ने हमें आने से मना किया है.बाहर जा रहे हैं लोग, स्टेडियम में ले रहे हैं सेल्फीक्वारेंटाइन वार्ड में जहां कोरोना संदिग्धों को रखा गया है, वहां से बाहर निकल कर ये लोग घूम रहे हैं. गेट से दो से तीन लोगों ने शुक्रवार को बाहर जाने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड के रोकने के बाद सभी वापस वार्ड में चले गये. वहीं बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के ट्रैक पर जाकर दिन में कुछ लोग सेल्फी भी ले रहे थे.