निजी कंपनी करेगी शहर की सफाई, निगम ने निकाला दूसरी बार टेंडर
रांची : बेपटरी हो चुकी शहर की सफाई व्यवस्था को धरातल पर लाने के लिए रांची नगर निगम अब निजी कंपनी की मदद लेगा. कंपनी डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव कर उसे कचरा ट्रांसफर स्टेशन में डंप करेगी. कंपनी चयन को लेकर निगम ने शनिवार को टेंडर निकाला है. इच्छुक कंपनी 13 मई को प्री-बिड मीटिंग […]
रांची : बेपटरी हो चुकी शहर की सफाई व्यवस्था को धरातल पर लाने के लिए रांची नगर निगम अब निजी कंपनी की मदद लेगा. कंपनी डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव कर उसे कचरा ट्रांसफर स्टेशन में डंप करेगी. कंपनी चयन को लेकर निगम ने शनिवार को टेंडर निकाला है. इच्छुक कंपनी 13 मई को प्री-बिड मीटिंग में भाग ले सकते हैं. वहीं, टेंडर के टेक्निकल बिड खुलने की तिथि 30 मई निर्धारित की गयी है. ज्ञात हो कि कंपनी चयन के लिए पूर्व में भी नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था.
पांच साल के लिए दी जायेगी सफाई व्यवस्था : नयी व्यवस्था के तहत शहर में सफाई का ठेका लेनेवाली कंपनी को पांच साल तक ही सफाई करनी होगी. इसके बाद व्यवस्था अच्छी रहने पर ही भविष्य में उस कंपनी को काम देने पर विचार किया जायेगा. अन्यथा नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. चार हिस्सों में बांटा गया शहर की सफाई व्यवस्था को : नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को चार हिस्सों में बांटा है. निगम की योजना यह है कि चार कंपनी को काम सौंपे जाने से कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बनी रहेगी. इससे शहर की सफाई व्यवस्था हमेशा पटरी पर रहेगी.