हिंदपीढ़ी के लोगों ने रखी मांग, गेंहू के बजाय चावल ही दें

रांची : हिंदपीढ़ी में जिला प्रशासन द्वारा राशन कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इसके तहत लाल और पीला राशन कार्ड धारियों को प्रति सदस्य तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जा रहा है. लेकिन यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गेंहू के बदले […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:52 AM

रांची : हिंदपीढ़ी में जिला प्रशासन द्वारा राशन कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इसके तहत लाल और पीला राशन कार्ड धारियों को प्रति सदस्य तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं दिया जा रहा है. लेकिन यहां के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गेंहू के बदले चावल ही दिया जाये. क्योंकि पूरे क्षेत्र के सील होने के कारण उन्हें गेहूं पिसवाने में परेशानी हाेगी. इसलिए कार्ड धारियों को प्रति सदस्य पांच किलो चावल ही दिया जाये. क्षेत्र के लोगों कि इस मांग को देखते हुए रांची जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति को पत्र लिखकर लोगों की मांगों से उन्हें अवगत कराया है. अब सचिव के अनुमोदन मिलने के बाद हिंदपीढ़ी के लोगों को भी गेहूं के बदले चावल ही दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version