हटिया डैम से 1.5 लाख लोगों को सप्ताह में पांच दिन ही मिलेगा पानी

रांची : हटिया डैम से पानी की राशनिंग 16 अप्रैल से शुरू की जायेगी. हटिया डैम द्वारा जलापूर्ति किये जानेवाले क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन जलापूर्ति नहीं की जायेगी. अब से मॉनसून तक हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को हटिया डैम जलापूर्ति क्षेत्र के बड़े इलाके में पानी नहीं आयेगा. एचइसी आवासीय क्षेत्र व […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:55 AM

रांची : हटिया डैम से पानी की राशनिंग 16 अप्रैल से शुरू की जायेगी. हटिया डैम द्वारा जलापूर्ति किये जानेवाले क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन जलापूर्ति नहीं की जायेगी. अब से मॉनसून तक हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को हटिया डैम जलापूर्ति क्षेत्र के बड़े इलाके में पानी नहीं आयेगा. एचइसी आवासीय क्षेत्र व फैैक्ट्री परिसर, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, हवाई नगर, बिरसा चौक से हिनू होते हुए दर्जी मोहल्ला, हटिया स्टेशन रोड, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, शुक्ला कॉलोनी, किलबर्न कॉलोनी व संलग्न क्षेत्र, हिनू जलमीनार से जुड़े सभी जलापूर्ति क्षेत्र, दर्जी मोहल्ला जलागार से जुड़े जलापूर्ति क्षेत्र, दर्जी मोहल्ला व पारस टोली में सोमवार व गुुरुवार को जलापूर्ति नहीं की जायेगी. लगभग 1.5 लाख लोगों को सप्ताह में पांच दिन ही पानी मिलेगा.वहीं, डोरंडा नॉर्थ ऑफिस पाड़ा जलमीनार से जलापूर्ति क्षेत्र अशोक नगर व हरमू जलागारों से अनंतपुर, निवारणपुर, रिसालदार नगर, नेपाल हाउस, 56 सेट क्षेत्र में रुक्का डैम से पानी लेकर जलापूर्ति की जायेगी. इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित नहीं होगी.

रुक्का से पानी लेकर रोज आपूर्ति की जायेगी. जिस दिन रुक्का से हटिया लाइन में कोई बाधा उत्पन्न होगी, उस दिन इन क्षेत्रों में पानी नहीं आयेगा. मालूम हो कि कम बारिश की वजह से हटिया डैम में केवल 10 फीट पानी ही बचा हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीट कम है. पूर्व में 31 मई के बाद हटिया डैम से पानी की राशनिंग करने का फैसला किया गया था. लेकिन, डैम के जलस्तर में तेजी से आ रही गिरावट को देखते हुए अप्रैल के मध्य से ही जलापूर्ति में कटौती का फैसला लिया गया है. हटिया डैम के कार्यपालक अभियंता ने इससे संबंधित सूचना प्रकाशित कर दी है.

प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति करायेगा निगम

हटिया डैम से सप्ताह में दो दिन होनेवाली राशनिंग को देखते हुए रांची नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है. निगम के वाटर बोर्ड के सिटी मैनेजर आफताब अहमद ने कहा कि सप्ताह के जिन दो दिनों में जलापूर्ति नहीं होगी.,उस इस दिन निगम के टैंकरों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जायेगी. निगम के पास वर्तमान में 60 टैंकर हैं. अगर टैंकरों की कमी हुई तो इसकी खरीदारी भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version