21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना आजाद कॉलोनी में राहत कार्यक्रम जारी, रमजान किट बंटा

रांची : मौलाना आजाद कॉलोनी, कांटा टोली में मोहल्ला राहत केंद्र के नाम से और आपसी सहयोग से चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम 26वें दिन भी जारी रहा. इस अभियान के तहत अब तक 350 जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया गया है. रमजान को देखते हुए शनिवार को सदस्यों ने 50 जरूरतमंद परिवारों […]

रांची : मौलाना आजाद कॉलोनी, कांटा टोली में मोहल्ला राहत केंद्र के नाम से और आपसी सहयोग से चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम 26वें दिन भी जारी रहा. इस अभियान के तहत अब तक 350 जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया गया है. रमजान को देखते हुए शनिवार को सदस्यों ने 50 जरूरतमंद परिवारों के घर रमजान किट पहुंचाया.

इस केंद्र का संचालन कर रहे औरंगजेब खान ने कहा कि रोज कमाने-खाने वाले परिवारों को चिह्नित कर उनके घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मोहम्मद महताब आलम व चंदन सिंह उपस्थित थे. महताब आलम ने कहा कि ऐसे वक्त में सभी लोग अपने घरों में इबादत करें. सामूहिक इफ्तार का आयोजन न करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. मौके पर गुलजार खान, फिरोज भाई, बुलंद भाई, इकबाल मल्लिक, नासिर, परवेज आलम, आबिद अली, आफताब खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें