कोरोना संदिग्ध दंपती को लेकर हंगामा, पुलिस ने जांच को भेजा

रांची : मधुकम रोड नंबर-5 स्थित हरिनगर में किराये के मकान में रहने वाले एक दंपती के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर मुहल्ले के लोगों ने हंगामा किया. बाद में सुखदेवनगर पुलिस दंपती को थाना ले गयी और मेडिकल टीम को बुलाकर जांच के लिए रिम्स भेजा. घटना रात आठ बजे की है.चंदवा से […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 4:08 AM

रांची : मधुकम रोड नंबर-5 स्थित हरिनगर में किराये के मकान में रहने वाले एक दंपती के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर मुहल्ले के लोगों ने हंगामा किया. बाद में सुखदेवनगर पुलिस दंपती को थाना ले गयी और मेडिकल टीम को बुलाकर जांच के लिए रिम्स भेजा. घटना रात आठ बजे की है.चंदवा से आया है पति: इस संबंध में मुहल्ले के राहुल चौधरी व विक्की जायसवाल ने बताया कि महिला का पति चंदवा से आया है. महिला ने अपने नाम पर किराये का मकान लिया था. वह और उसके पति अलग-अलग धर्म के हैं.

लोगों को पता चला कि वह बाहर से आया है तो लोग डर गये. उसे कोरोना जांच कराने के लिए कहने लगे. लेकिन वह नहीं मान रहा था. जब उससे पूछा गया कि वह कहां से आया है तो कभी इटकी कभी चान्हो बता रहा था. वहां काफी लोग जमा हो गये और हंगामा करने लगे. लोग पति की ट्रेवल हिस्ट्री के कारण जांच कराने के लिए बोल रहे थे. हंगामा की सूचना पर सुखदेवनगर पुलिस पहुंची और दंपती को थाना ले गयी. रात में ही पुलिस द्वारा मेडिकल टीम बुला कर दोनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद मामला साफ हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version