मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने मनाया गुड फ्राइडे
मसीहियों ने मनाया गुड फ्राइडे
By Prabhat Khabar News Desk |
March 29, 2024 8:00 PM
यीशु के दु:खभोग व मरण को याद करना ही धर्म विधि
मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज कैथोलिक चर्च में शुक्रवार को मुख्य अनुष्ठाता फादर विल्फ्रेड ने मसीही विश्वासियों को धर्म विधि करायी. फादर विल्फ्रेड ने अपने संदेश में कहा कि प्रिय भाइयों व बहनों आज की धर्म विधि मुख्य घटना है. पवित्र क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह के दु:खभोग व मरण को याद करना ही धर्म विधि है. कहा कि पवित्र शुक्रवार को गुड फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. जिसका अर्थ है पुण्य शुक्रवार. यह मसीही विश्वासियों के लिए सबसे बड़ा दिन है. प्रभु यीशु हमारे किये पापों के पश्चाताप के लिए क्रूस पर चढ़ गये. फादर ने कहा कि यह बिल्कुल भी विलाप करने का दिन नहीं है, बल्कि खुशी की बात है कि प्रभु यीशु आज भी हमारे साथ हैं. फादर विल्फ्रेड की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने शब्द समारोह, पवित्र सुसमाचार, विभिन्न मतलबों के लिए निवेदन व विशेष प्रार्थना, पवित्र संस्कार, पवित्र क्रूस की उपासना की और प्रभु यीशु के बलिदान मार्ग के 14 स्थानों पर किये गये प्रेम, बलिदान व आत्मीयता भाव को प्रार्थना कर स्मरण किया. इसके बाद पवित्र क्रूस का चुंबन किया गया. फादर ने अनुयाइयों के बीच परम प्रसाद का वितरण कर सामूहिक आशीर्वाद दिया. सभी विधियों में लपरा पल्ली पुरोहित हुबेरतुस बेक ने सहयोग किया. इस अवसर पर प्रेम एक्का, राकेश शाह, जोबी जोशी, संजय खलखो, सचिन खलखो, जोशी टीडी, अजय मिंज, मोना खलखो, कोर्नेलुइस खेस, अनिता, सुनीता, जॉली जोसेफ़, विन्सेंट खेस, मार्शल, किशोरी खेस, अनिमा एक्का सहित बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.