डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की टूट रही छत

डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की छत टूट गयी है. पूरी बिल्डिंग में दरार पड़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:08 AM

रांची. डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की छत टूट गयी है. पूरी बिल्डिंग में दरार पड़ गयी है. इसमें फिलहाल सभी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसकी मरम्मत की मांग को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने शुक्रवार को डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन सौंपा. इसमें संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की भी मांग की गयी. कुलपति को बताया गया कि नयी एकेडमिक बिल्डिंग में कुछ ही समय पहले सभी वोकेशनल कोर्स को शिफ्ट किया गया है. ऊपर की छत भी कुछ दिन पहले ही टूट कर गिरी है, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इसकी मरम्मत करायी जाये और जिसकी भी देखरेख में यह बिल्डिंग बनी है, उसके खिलाफ जांच कमेटी बनाकर अविलंब कार्रवाई की जाये. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं कुलपति ने बताया कि मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है और भवन निर्माण विभाग रा पूरी बिल्डिंग का तीन वर्षों तक मेंटेनेंस किया जायेगा. मौके पर सूर्य प्रकाश शुक्ला, आनंद कुमार, अविनाश सिंह, बबलू मंडल, मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version