11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को आधुनिक शिक्षा और अनुशासन सीखा रहा स्कूल

संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना.

मांडर. संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड में ब्लड मैन के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गेरा, संत अन्ना धर्मसंघ की प्रोविंशियल सिस्टर सुजाता कुजूर व विशिष्ट अतिथि संत जेवियर स्कूल डोरंडा के प्रधानाचार्य फादर फूलदेव सोरेंग उपस्थित थे. स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल के बैंड ग्रुप ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में मुख्य अतिथि अतुल गेरा ने कहा कि संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल हमेशा से ही समाज की मुख्य धारा से वंचित बच्चों को सहयोग व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की सीख दे रहा है. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अलेक्सिया स्कूल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह में सत्र 2023-24 की मैट्रिक परीक्षा के टॉपर पांच विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड अराधना कुमारी को व बेस्ट स्टाफ का अवार्ड सुमित केरकेट्टा को प्रदान किया गया. संचालन शिक्षक अनिल तेज प्रकाश मालवा, रश्मि केरकेट्टा व स्कूल के विद्यार्थियों अमर टोप्पो, आनंद भगत, शिवम तिवारी, अराधना कुमारी, जुनिका कुजूर, प्रीति जूली कुजूर ने सयुंक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रबंधक सिस्टर निर्मल ज्योति कच्छप ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें