झारखंड का दूसरा कम्युनिटी रेडियो, होली के पहले ऑन एयर हो जायेगा रेडियो खांची 90.4
रांची विश्वविद्यालय का कम्युनिटी रेडियो खांची ऑन एयर होने के लिए तैयार है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि होली के पहले किसी भी दिन रेडियो खांची का उदघाटन हो सकता है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
रांची : रांची विश्वविद्यालय का कम्युनिटी रेडियो खांची ऑन एयर होने के लिए तैयार है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि होली के पहले किसी भी दिन रेडियो खांची का उदघाटन हो सकता है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रत्येक दिन सुबह रांची विवि के कुलगीत के साथ रेडियो ऑन एयर होगा. इसके बाद दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. बेसिक साइंस बिल्डिंग कैंपस में बनाये गये रेडियो खांची के बाद बोर्ड भी लगाया दिया गया है. इसपर लिखा है रेडियो खांची 90.4 एफएम, हम सबका रेडियो.
झारखंड का दूसरा कम्युनिटी रेडियो
रेडियो खांची ऑन एयर होने के साथ ही बिरसा एग्रीकल्चर विवि के बाद यह झारखंड का दूसरा कम्युनिटी रेडियो बन जायेगा. हालांकि बीएयू का कम्यूनिटी रेडियो वर्तमान में ऑन एयर नहीं है. इसपर रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कई सूचनाएं ऑन एयर ही मिल जायेगी.
10 साल पहले शुरू किया था रेडियो का प्रोजेक्ट
रांची विवि का कम्युनिटी रेडियो खांची के प्रोजेक्ट की शुरुआत 2009 में हुई थी. मोरहाबादी के बेसिक साइंस भवन में ही रेडियो खांची का पूरा सेटअप तैयार किया गया है. इसमें दो स्टूडियो और टावर लगाया गया है. इसकी ऊंचाई 30 मीटर है. इसके अलावा एक रूम अलग से बनाया गया है. इस पर 40 से 45 लाख रुपये खर्च हुए हैं. दिल्ली की कंपनी ब्राडकास्ट कंसल्टेंसी इंडिया लिमटेड (बेसिल) ने रेडियो खांची का पूरा सेटअप तैयार किया है. इसकी आवाज 12 किलोमीटर तक सुनाई देगी. इसके संचालन के लिए केंद्र सरकार से पांच साल का लाइसेंस भी मिल चुका है.
विद्यार्थियों के लिए होगा मददगार
रेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद ठाकुर ने बताया कि रेडियाे खांची ऑन एयर होने का सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा. विवि की सभी सूचनाएं विद्यार्थियों को घर बैठे मिल जायेगी. विद्यार्थियों द्वारा तैयार कार्यक्रम का प्रसारण भी रेडियो के माध्यम से किया जायेगा.