झारखंड में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, लेकिन आंकड़ा पहुंचा 1657

रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. थोड़ी राहत ये है कि कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. पिछले दो दिनों में कोरोना के 100 से कम मरीज मिले हैं. राज्य में शुक्रवार को 50 नये कोरोना मरीज मिलने के साथ ही आंकड़ा 1657 पहुंच गया है. अच्छी खबर ये है कि संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. झारखंड में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 7:59 AM

रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. थोड़ी राहत ये है कि कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. पिछले दो दिनों में कोरोना के 100 से कम मरीज मिले हैं. राज्य में शुक्रवार को 50 नये कोरोना मरीज मिलने के साथ ही आंकड़ा 1657 पहुंच गया है. अच्छी खबर ये है कि संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. झारखंड में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दो दिनों से रफ्तार में आई कमी

झारखंड में कोरोना की रफ्तार पहले की अपेक्षा कम हुई है, लेकिन आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पार नहीं हुआ है. गुरुवार को राज्य में 48 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि शुक्रवार को 50 नये कोरोना मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1657 हो गई है.

9 जिलों में 50 नये मामले

झारखंड में शुक्रवार (12 जून) को 50 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चतरा से 3, गुमला से 19, सिमडेगा से 4, पूर्वी सिंहभूम से 4, पश्चिमी सिंहभूम से 4, लातेहार से 2, पलामू से 7, रामगढ़ से 4 और रांची (रिम्स) से 3 संक्रमित मिले हैं.

685 मरीज हो चुके स्वस्थ, 8 की मौत

राज्य में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 685 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल 964 एक्टिव मामले हैं. इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

राज्य में 1922 सैंपलों की जांच

राज्यभर में शुक्रवार को 1922 सैंपल की जांच की गई. इनमें 50 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले. रांची में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले. तीनों कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक मरीज मांडर का है.

निजी अस्पतालों को करना होगा इलाज

राज्य के निजी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग के नया एसओपी जारी किया है. इसके तहत मरीजों के कोरोना संक्रमितों होने के बाद वे रेफर नहीं कर सकते. उन्हें कोरोना मरीजों का इलाज करना ही होगा. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version