देश से ज्यादा है झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की रफ्तार, जानें कितनी तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज
रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन खुशखबरी ये है कि देश के मुकाबले झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत है, जबकि देश का रिकवरी रेट 52.49 फीसदी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 121 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन खुशखबरी ये है कि देश के मुकाबले झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत है, जबकि देश का रिकवरी रेट 52.49 फीसदी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 121 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
1121 मरीज हो चुके स्वस्थ
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नये केस सामने आये हैं, जबकि 121 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1839 हो गई है. राज्य में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1121 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 709 एक्टिव मामले हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना के 34 नये केस, संक्रमितों की संख्या हुई 1839
देश से अधिक है झारखंड में स्वस्थ होने की दर
कोरोना के मामले में देश से अधिक झारखंड में संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट देश से अधिक है. झारखंड का रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत है, जबकि देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 52.49 फीसदी है.
Also Read: दो दिन की बारिश में बह गयी 135 करोड़ के स्टेडियम की फेंसिंग
संक्रमित से ज्यादा हुए स्वस्थ
झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. 16 जून को कोरोना के 34 नये मामले सामने आये, जबकि 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये. बोकारो से एक, धनबाद से चार, गढ़वा से 23, खूंटी से आठ, कोडरमा से 22, लातेहार से 16, लोहरदगा से तीन, रामगढ़ व रांची से एक-एक, सिमडेगा से 30 और पश्चिमी सिंहभूम से 12 मरीज स्वस्थ हुए. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Also Read: Galwan Valley LAC: लद्दाख सीमा पर झारखंड का लाल कुंदन शहीद, गांव में मातम, 17 दिन पहले बने थे पिता
सात जिलों से 34 नये मामले
झारखंड के सात जिलों से पिछले 24 घंटे में 34 नये केस सामने आये हैं. सिमडेगा से 24, रांची से 03, रामगढ़ से 02, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा से 1-1 एवं पूर्वी सिंहभूम से 02 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. रांची से कोरोना के तीन नये मामले सामने आये हैं. रांची के टाटीसिलवे से एक युवक संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली से लौटा है और निजी लैब में उसकी जांच हुई थी. लालपुर की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. रिम्स से ही धनबाद की एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है. आपको बता दें कि 31 मार्च को झारखंड में कोरोना की एंट्री हुई थी. रांची के हिंदपीढ़ी से एक मलेशियाई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. वह काफी पहले स्वस्थ हो चुकी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra