352 डीलर सस्पेंड, 12 का लाइसेंस रद्द, 52 पर केस

राज्य सरकार ने लाभुकों को कम राशन देने समय पर दुकान नहीं खोलने राशन की कालाबाजारी करने सहित अन्य मामलों में बड़ी संख्या में राशन डीलरों पर कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2020 1:20 AM
an image

रांची : राज्य सरकार ने लाभुकों को कम राशन देने समय पर दुकान नहीं खोलने राशन की कालाबाजारी करने सहित अन्य मामलों में बड़ी संख्या में राशन डीलरों पर कार्रवाई की है. इसके तहत 352 राशन डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, 12 डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. साथ ही 52 राशन डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 710 राशन दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन डीलरों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट शनिवार को तैयार की है.

विभाग को काफी समय से राशन डीलरों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही थी. मुख्य तौर पर लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक लगातार राशन डीलरों द्वारा की जा रही गड़बडियों की शिकायतें मिल रही थीं. सरकार ने राशन डीलरों को दो माह (अप्रैल और मई) का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया था, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत की जा रही थी कि उन्हें एक ही माह का राशन दिया गया है. इसके बाद ही लगातार राशन डीलरों के दुकानों पर छापामारी भी की गयी. पूरे मामले की जांच भी की गयी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

Exit mobile version